धार जिले के अमझेरा में प्रमुख गणेश पंडालो की झांकिया निकाली गई। झांकियों मे धार्मिक प्रसंग सहित लोक संस्कृति की झलक देखी गई। विशाल क्लब भेरू मोहल्ला द्वारा निकाली झांकी मे आदिवासी नृत्य का दृश्य दर्शाया गया। साथ ही झांकी के साथ चलित भालू आकर्षण का केंद्र रहा।