पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम 5 बजे एक बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिससे वहां से गुजर रहे तीन राहगीर घायल हो गए। यह हादसा हवाई अड्डा के पास हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।