चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के नर्रा पहाड़ी मंदिर के समीप मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से दो व्यति पूरी तरह से घायल घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल बेहतर ईलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष सुरेश तुरी ने बताया कि नावाडीह प्रखंड के खूंटा निवासी भीम यादव एवं सुरही निवासी तारा चंद महतो एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी दरम्यान गिरने ....