विभिन्न सहकारी समिति जिसमें महिला समूह अनुपात समिति और अन्य समितियां शामिल थी कलेक्ट्रेट पहुंची अपनी विभिन्न समस्याएं कलेक्ट्रेट में रखी बताया गया कि इस ज्ञापन के दौरान ग्यारसपुर विदिशा लटेरी कुरवाई सिरोंज आदि जगहों से विभिन्न सोसाइटियों के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने बताया कि सहकारी सोसाइटियों के माध्यम से जो राशि उन्हें उनके सेल्समैन को दी जाती है ।