थाना सदर के तहत आने वाले माकड़ी-मार्कंड में चोरों ने एक घर में सोने के गहने व नगद राशि चुरा ली। थाना सदर पुलिस ने जगरनाथ निवासी माकड़ी-मार्कंड तहसील सदर जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी सहित घर के नजदीक ही अपने ससुराल में साले की धर्मशांति में भाग लेने गए थे।