थाना सैयदराजा क्षेत्र के सोगाई में पूजा के लिए छोड़े गए बकरों की चोरी करते समय ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना थाना सैयदराजा पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दोनों चोर क्षेत्र में घूमकर बकरी, मुर्गी आदि की चोरी करते थे। पकड़े गए चोरों की पहचान पिंटू विश्वकर्मा निवासी विसुंधरी व रंजीत राजभर निवासी दीघवट गांव के रूप में हुई है।