आरका पंचायत भवन जर्जर, अधूरी मरम्मत पर उठे सवाल – नया निर्माण ही विकल्प तरहसी (पलामू):तरहसी प्रखंड का आरका पंचायत भवन आज अपनी जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। पंचायत की बैठकों और योजनाओं के संचालन के लिए बने इस भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात में यहां बैठना खतरनाक साबित होता है।