प्रकृति पर्व करमा का त्योहार बनियाडीह कोपा गांव समेत जिलेभर में उल्लास, आस्था और विश्वास के साथ बुधवार देर रात 12 बजे तक मनाया गया।गुरुवार सुबह 8 बजे तक करम डडाल विसर्जन के साथ इस लोक पर्व की समाप्ति हुई।इस दौरान प्रकृति की अराधना में हर कोई डूबा रहा। करमा को लेकर शहरी क्षेत्र के साथ गांव में करम डाल की स्थापना कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गई।।