जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों सांतू आँठू पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। दिनांक 31 अगस्त रविवार 5:00 बजे जनपद मुख्यालय में सांतू आँठू के चलते रामलीला मैदान सदर व कुमौड़ गांव में महिलाओं के द्वारा झोड़ा चाँचरी का गायन किया गया। इसके अलावा महिलाओ कें द्वारा गौरा महेश्वर की प्रतिमा की पूजा कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई।