शुक्रवार की रात्रि में अनियंत्रित बाइक ने धोवा पुल के पास खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी है। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गांव के धनराज टोला निवासी उपेंद्र सिंह के इकलौते बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही पटना भेज दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।