गुना जिले में लगातार बारिश से नदियों के उफान पर आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गए। 31 जुलाई को सामने आए वायरल वीडियो में बमोरी तहसील के गुना फतेहगढ़ स्टेट हाईवे की बरसाती नदी का पुल टूट गया। लोगों ने वीडियो जारी कर कहा, बमोरी फतेहगढ़ से आवागमन मार्ग बंद हो गया। वाहनों की आवाजाही बंद है। शासन प्रशासन से टूटे पुल की मरम्मत करने की मांग की गई है।