रविवार को 4 बजे भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली झेत्र के सीमावर्ती बाजार में चौकसी बढ़ा दी गयी है। आगामी पर्व को देखते हुए सोनौली पुलिस एसएसबी के साथ नगर सहित सीमावर्ती गांव के पगडंडियों पर गस्त कर रही है।कोतवाल सोनौली ने बताया कि सीमावर्ती गांव एवं बाजार पर नजर रखी जा रही है। सीमा पर चौकसी तेज किया गया है।