सौंसर में दरवाजा सिर पर रखकर बहाव में रपटा पार किया लोग मना करते रहे, लेकिन नहीं वीडियो हो रहा वायरस सौसर तहसील में एक युवक की लापरवाही का मामला सामने आया है। देवी गांव की नदी में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर सिर पर बाथरूम का गेट रखकर नदी पार की।शुक्रवार की शाम को हुई इस घटना का वीडियो आज शनिवार दोपहर 2:00 बजे सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने