बसपा नेत्री कामना जगन्नाथ ने बुधवार की संध्या 5:00 PM पर कहा कि मैं मोहनिया विधानसभा बसपा से चुनाव लड़ना चाहती थी मुझे इंजीनियर रामजी गौतम सांसद ने आश्वासन दिया था मैं 3 महीने पार्टी के लिए काम कर अपने आप को झुलसा दिया इन दलालों ने अपनी जेब गर्म करने के लिए अपना अकाउंट भरने के लिए बसपा पार्टी के दलालों ने मुझे दरकिनार कर दिया,आकाश आनंद ने भी मौका नहीं दिया।