गुरुवार को 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार गगल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत तियारा गांव के 21 वर्षीय युवक अनिकेत की टिप्पर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। अनिकेत अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर तियारा से गगल की ओर जा रहा था तियारा बाजार से नीचे एक मोड पर पहुंचा, सामने से आ रहे एक टिप्पर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत किया घोषित।