जिले के धनुषपूजा स्थित झामुमो जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में होने वाली “अंतिम जोहार यात्रा” का रूट मैप तय किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली और हरिवंश चौबे ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे।