ग्राम टोला पांतर निवासी देव सिंह पुत्र रामकिशन अहिरवार को सांप ने काट लिया, जिसके बाद वह अचेत हो गया। परिजन तत्काल उसे पनवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि देव सिंह दिल्ली से केवल एक दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। मृतक के परिवार में पत्नी और दो पुत्र विवेक व विशेख हैं।