मऊरानीपुर में हर साल होने वाला जल विहार महोत्सव इस बार भी अपने पूरे वैभव के साथ नज़र आया। गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि 12 बजे पुरानी बेलाई स्थित मंदिर से भगवान गूदर बादशाह का विमान जयकारों और घंटों की धुन के बीच नगर भ्रमण के लिए निकला,नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते इन विमानों की शोभा यात्रा में आधा सैकड़ा से ज्यादा देव प्रतिमाओं के विमान शामिल रहे।