रामगढ प्रखंड क्षेत्र के रामगढ पंचायत अंतर्गत काचन गांव में कल्याण विभाग से बनने वाले धुमकुड़िया भवन बनाने के लिए निजी मकान तोड़ने का दबाव डाला जा रहा है, जिससे घर मालिक की परेशानी बढ गयी है। प्रभावित उमेश सिंह ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से मकान नहीं तोड़ने की गुहार लगायी है। मकान नहीं टूटने के कारण भवन निर्माण अटक गया है।