परसमनिया पहाड़ के पिपरिया गाव निवासी शुशील कुमार विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष की 2 नग छोटी बड़ी भैस चोरी हुई थी। जिसकी बिना पर उंचेहरा थाना में अपराध क्रमांक 298/25 की धारा 331(2)305(A) 11(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले के 4 आरोपियो को उंचेहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 1 अन्य आरोपी काशीदीन यादव फरार होना बताया गया है।