शालावाद गांव में कुएं से नील गाय को निकाला गया,दो घंटे के रेस्क्यू में वन विभाग और पुलिस एवं गांव के लोगों के सहयोग से कुएं से नीलगाय को सुरक्षित निकाला गया,बतादे आज दिन शुक्रवार समय लगभग 5 बजे नीलगाय को निकाला गया है,ग्रामीणों ने बताया कि नीलगाय की आवाज कुएं से आई तो वन विभाग पुलिस को सूचना दी गई,वन विभाग टीम और पुलिस एवं गांव के लोगों के सहयोग निकाला गया।