सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने शनिवार शाम 4 बजे सारठ CHC का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी से गायब पाए 4 स्वास्थ्यकर्मियों को शोकॉज किया। बताया कि सीएस ने ओपीडी, लेबर वार्ड, इमरजेंसी सेवा, लैब आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई समेत कई त्रुटियां देख, सुधार करने, सभी को समय पर अस्पताल आने, मरीजों को बेहतर सेवा देने, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होने की बात कही।