राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत अंतर्गत टंगरानी में नव युवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया, वहीं सोमवार की शाम 5 बजे फाइनल मैच लवली एस सी और पटमदा लावजोड़ा के साथ खेला गया,जिसमे पटमदा लावजोड़ा की टीम विजेता बनी,और लवली एस सी उपविजेता।दोनो टीमों के खिलाड़ियों को कमेटी के सदस्यों,विशिष्ट अतिथियों एवं कोल्हान पत्रकार एकता मं