भभुआ लिच्छवी भवन के पास दूसरे दिन मध्यान भोजन कर्मचारी संघ के लोगों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया। बुधवार को 12 बजे कर्मचारी संघ के लोगों ने बताया कि सरकार और विभाग से कई बार सम्मानजनक वेतन विधि की मांग की गई है। लेकिन अब तक इस पर ठोस पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने के बावजूद वेतन में सुधार न होने से धरना प्रदर्शन दिया गया है।