सोमवार के दिन डोभी प्रखंड के वारी एवं घोड़ा घाट में राजस्व महा अभियान के तहत कैंप लगाया गया। कैंप में पंचायत के रैयतों ने अपना जमीन का जमाबंदी सुधार को लेकर शिविर में पहुंचे। मौजूद हल्का कर्मचारी ने जमाबंदी सुधार को लेकर कैंप में आवेदन सबमिट किया गया।इस दौरान अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार ने बताया उत्तराधिकारी बटवारा आधारित नामांतरण, परिमार्जन डिजिटाइज्ड त्रुट