Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 12, 2025
धनबाद इनर व्हील क्लब के द्वाराआज रविवार को धनबाद के SNMMCH अस्पताल में नवजात शिशु के लिए गम ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया। वहीं माताओ के लिए खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। बताया कि काफी ठंड को देखते हुए सरकारी SNMMCH अस्पताल में नवजात शिशु के लिए हाथ से बनाए गए ऊनी वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। ताकि ठंड से नवजात शिशु को राहत मिले ।