पिछले कुछ दिनों से जनपद कौशाम्बी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है और अब तक विभिन्न थानों में इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत 05 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे सम्मान और गौरव का प्रतीक है।