झींकपानी, जोड़ापोखर निवासी पगेला मुंडा उम्र करीब 65वर्ष सडक पर अपने घर से दूसरे तरफ वाला घर जाने के लिए सडक पार कर रही थी की आइरान ओर लादे ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई, घटना की खबर सुन गाँव वाले सडक जाम कर दिया, सडक के दोनों ओर कई किलोमीटर तक ट्रकों की लाइन लगी हुई है, अंचल अधिकारी आ कर समझने पर भी जाम नहीं हटी है