थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकरारा सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठी पत्नी तथा एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची थाना फतेहाबाद पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.