रतनगढ तहसील के 150 से कम विद्यार्थी संख्या वाले सरकारी स्कूलों में इंटरेक्टिव बोर्ड लगाने के लिए बुधवार को श्री गांधी बाल निकेतन में बैठक का आयोजन हुआ। निकेतन के सचिव एंव प्रोजेक्ट फाउंडर राजीव उपाध्याय ने बताया कि रतनगढ निवासी कोलकाता प्रवासी भामाशाह प्रदीप सराफ ने 15 लाख से अधिक की लागत के 11 बोर्ड उपलब्ध करवाए है। जो चयनित सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे।