नगर पंचायत सेवरही के तुर्कवलिया साहब गंज में सरकारी वर्ग 6 (2) के भूमि पर मदरसा कमेटी द्वारा अवैध रूप से निर्माण करने के सूचना पर राजस्व टीम के साथ पहुँचे तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने भूमि का सीमांकन कराते हुए भूमि को नगर पंचायत सेवरही के हवाले किया। जबकि वहां भवन निर्माण के लिए गिराई गयी सामग्री को सेवरही पुलिस को सौंपते हुए बुलडोजर की कार्रवाई की गई।