कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैलगांव चौक में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रिय बाइक सवार युवक ग्राम कोसागांव निवासी रोशन नेताम फरसगांव से भण्डारवंडी जाने के दौरान बैलगांव चौक के पास बाइक से गिरकर घायल हो गया।जिसे रात 12:10 के बाद उपचार हेतु फैसलगांव फरसगांव अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। बाइक से गिरने से उसके चेहरे में चोट आई है।