शारदीय नवरात्र पर्व पर कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका में इस बार श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। यहां गरबा-डांडिया महोत्सव की धूम है और जहाँ देखो वहाँ भक्तिमय वातावरण नजर आ रहा है। माँ दुर्गा की आराधना में सजे मंच, जगमगाती रोशनियों से गरबा की थिरकती तालों पर झूमते श्रद्धालु भक्त पूजा पंडालों में नजर आ रहे है.