जम्मू में 25 अगस्त को किशनपुर डोमेल सड़क मार्ग स्थित झज्जर कोटली थाना इलाके में लैंड स्लाइड के दौरान पानी के तेज बहाव और मलबे में बहे युवक यश गर्ग और प्रांशु का हादसे के 5 दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। तीसरे युवक शिव की डेड बॉडी घटना के दूसरे दिन स्थानीय पुलिस ने हादसा स्थल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी से बरामद कर ली थी। जिसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों