थाना दिवस के मौके पर चंबा थाने में थाना अध्यक्ष ने चंबा विकासखंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों-बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक रविवार को की। बैठक में थाना अध्यक्ष ने कहा कि हर मोर्चे पर पुलिस उनके साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि कोई भी समस्याएं हो वह जरूर थाने में अवगत कराया। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम सहित विभिन्न जानकारियां से रूबरू उन्होंने किया।