वैशाली पुलिस मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी करके सोमवार को रात लगभग 9 बताया गया वैशाली जिले के पातेपुर थाना अंतर्गत मौदह बुजुर्ग के निवासी मो.सरफराज को 21 मार्च 2025 को साइबर अपराधियों द्वारा कॉल कर लोन की किस्त को प्रति सप्ताह के प्रति माह में कन्वर्ट करने के नाम पर उनके बैंक खाते से ₹295500 फ्रॉड कर लिया गया था।