पूर्णिया के कसबा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है.जहां कारी कोसी नदी मे डूबने से एक ही गांव के 5 लोगों की मौत हो गई.मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है.पुलिस ने पांचो शवो को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH लाया गया. घटना की सूचना पर सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को देर रात लगभग 11 बजे GMCH पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.