हावड़ा डिवीजन के नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विशाल कपूर ने शनिवार को पदभार संभालने के बाद पहली बार पाकुड़ रेलवे स्टेशन का करीब 3 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं और रखरखाव की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के बाद डीआरएम कपूर ने साफ कहा कि यात्री सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।