विकासखंड जहानागंज के सफाई कर्मी मोटी तनख्वाह लेकर चैन की बंसी बजाते हैं वजहां, कुंजी, पूंनजी,ईदीलपुर कुसरना सहित कई गांव की सफाई कर्मी तो कभी गांव में झांकने तक नहीं जाते हैं और ग्रामवासी अपने दरवाजे की साफ सफाई करते हैं हां सरकार की समय से वेतन प्रधान की कृपा पात्र से जरूर उनके खाते में चला जाता है गांव के लोगों ने अधिकारियों से मांग की है जांच कर कार्रवाई