त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 17, लालपटी थानगाछी के पास शनिवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई।कोडियापटी से लौट रहे तीन बाइक सवार घायल हो गए।घायलों में कोडियापटी के 18 वर्षीय संजीत कुमार और 35 वर्षीय बाली ठाकुर शामिल हैं। एक घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है