जलशक्ति बिभाग मंडल कार्यलय इंदौरा में बाढ़ का पानी इस कदर घुस गया था कि कार्यलय के भिन्न -भिन्न कमरों में रखी फाइलें लगभग पूरी तरह से भीग गईं. इसी विषय पर मंगलवार शाम. पांच बजे बिभागीय एक कर्मचारी ने नाम न छापने क़ी शर्त पर बताया कि बिभाग क़ी ज्यादातर फाइले इस कदर पानी से भीग चुकी है कि उन्हें सुखाना तो दूर कागज़ तक गल चुके हैं.