बिहारीगंज थाना क्षेत्र में छह हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट भी की गई, लेकिन शोर मचते ही ग्रामीण जुट गए और एक बदमाश को देशी कट्टा व कारतूस सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी अपराधियों की तलाश जारी है।