कड़ी सुरक्षा के बीच बारह वफात यानी (ईद मिलादुन नबी) का जुलूस निकाला गया, जिसमें इस्लामी धर्म के अनुयायी, विशेष रूप से सुन्नी समुदाय, पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शामिल हुए। इस अवसर पर लोग अपने हाथों में इस्लामी झंडे और चाँद-तारा लिए हुए थे। और जुलूस में पैगंबर साहब की शान में नाते पढ़ी गईं। इस जुलूस में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।।