पंचायत चुनाव के लिए डीएम वंदना ने शनिवार को नोडल अधिकारी घोषित किए हैं। चार बजे उन्होंने बताया कि सीडीओ अनामिका उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन विवेक राय को चुनाव की सभी व्यवस्थाओं निगरानी और प्रशासनिक नियंत्रण के लिए नामित किया गया है। इसके अलावा एडीएम के पास कम्यूनिकेशन प्लान, रूट चार्ट तैयार कराना, कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी भी रहेगी।