अनगड़ा थाना से ट्रैक्टर चोरी करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। समाहरणालय में प्रेस वार्ता कर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने सनिबार साम 5,बजे बताया कि अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित गेतलसुद निवासी तिरथनाथ महतो के घर के सामने से उनका ट्रैक्टर चोरी कर लिया गया था।