नगर पालिका टीम ने गणेशोत्सव को पर्यावरण हितैषी बनाने की पहल करते हुए जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार, पांडेपारा और अन्य स्थानों पर दबिश दी और मूर्तिकारों को केवल मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने के निर्देश दिए। अगर किसी ने प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियां बनाईं तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।