दीपनगर थाना क्षेत्र के मौला नगर गांव में मकान का छज्जा नहीं देने के कारण हुई मारपीट में देवंती देवी, लालती देवी, राजीव कुमार, मंती देवी, मिथिलेश कुमार हुए जख्मी। जख्मी ने शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे बताया कि मैं अपना घर बना रही थी और मकान का छज्जा देने के दौरान मेरे बगल की अवधेश कुमार के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ उन्होंने कहा कि तुम मकान का छज्जा नहीं दे सकती हो इस