सतना के बेला के पास रविवार की सुबह अज्ञात जन्म दाता माता पिता ने महज कुछ दिनों की बेटी को झोले में भरकर सड़क किनारे छोड़ दिया है जिसे स्थानीय लोगो ने पुलिस की मदत से सतना जिला अस्पताल की स्पेशल केयर यूनिट में भर्ती कराया है,जहां इलाज जारी है,नवजात बच्ची अज्ञात है, माना जा रहा है लिंग भेद के चलते जन्म दाता ने नवजात बच्ची का परित्याग कर दिया है।