शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गाँव भूड़ा भरथरा में मंगलवार दोपहर तीन दिन से लापता 30 वर्षीय श्याम सिंह का शव गाँव के पास एक पानी से भरे गड्ढे में मिला। बताया गया युवक तीन दिन से लापता था। वही परिजनों ने गाँव के कुछ लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। बता दे मंगलवार को एक महिला ने पानी से भरे प्लॉट में शव देखकर पुलिस को सूचना दी।