पुलिस थाना सिंधी कैंप जयपुर पश्चिम की टूरिस्ट के साथ मारपीट कर शराब के लिए पैसे छीनने वाले फर्जी किन्नर को किया गिरफ्तार शातिर मुलजिम फर्जी किन्नर बन कर देता है वारदातों को अंजाम आरोपी से लूट गए माल पैसे किए गए बरामद उक्त कार्यवाही में हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद 411 की विशेष भूमिका रही।